प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म, Ujjwala Yojana Application Form, पीएम उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पंजीयन फॉर्म, PM Ujjwala Yojana Registration Form, Ujjwala Yojana Application Form Download, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Update Ujjwala Yojana 2.0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में उज्ज्वला योजना के तहत कुछ बदलाव किए इस योजना में आप 2.0 मिशन शुरू कर दिया है पहले इस योजना के आठ करोड़ परिवार शामिल थे जिसके बाद अब एक करोड परिवारों को और शामिल करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना में कर दी है इसके साथ ही अब लाभार्थियों को बिल्कुल फ्री में एक बार भरा हुआ गैस सिलेंडर दिया जाएगा जिसके साथ श्री के अंदर गैस चुला भी मिलेगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन जिसके अंदर रसोई गैस महिलाओं के नाम Free में दिए जाते हैं और इस योजना में
उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म:-
केंद्र साकार द्वारा देश के गरीब परिवारों को गेंस कनेक्शन कि सुविधा को उपलब्ध कराने के उदेश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) को शुरू किया था इस योजना को देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1 मई 2016 को शुरू किया गया था भारत 24 करोड़ से अधिक घरों का घर है जिनमें से लगभग 10 करोड़ परिवार अभी भी खाना पकाने के ईंधन के रूप में एलपीजी से वंचित हैं और उन्हें खाना पकाने के प्राथमिक स्रोत के रूप में जलाऊ लकड़ी, कोयला, उपले आदि पर निर्भर रहना पड़ता है
ऐसे ईंधनों को जलाने से निकलने वाला धुआं खतरनाक घरेलू प्रदूषण का कारण बनता है और महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है जिससे कई श्वसन रोग का शिकार महिलाये हो रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी गरीब परिवारों को फ्री में गेंस कनेक्शन देने के लिए इस योजना को शुरू किया है.
PM Ujjwala Yojana का उदेश्य:-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) को शुरू करने का उदेश्य देश के सभी गरीब परिवार कि महिलाओ को फ्री में गेंस कनेक्शन कि सुविधा को उपलब्ध कराना है साथ में महिलाओ को खाना पक्काने के लिए जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी गैस उपलब्ध करवाना है इस योजना के तहत 2011 की जनगणना के अनुसार जिन परिवार का नाम बीपीएल कार्ड मे होगा उनको उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को अगले 3 वर्षों में 1600 रुपये प्रति कनेक्शन की सहायता से 5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे
केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना को शुरू करने के लिए 8000 करोड़ का बजट बनाया गया है आपको इस आर्टिकल में हम PM Ujjwala Yojana का ऑनलाइन आवेदन करने, पंजीयन फॉर्म डाउनलोड करने, योजना कि लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने, योजना के दस्तावेज और पात्रता कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिसके लिए आप इस आर्टिकल में लास्ट तक जरुर पढ़े.
इन्हें मिलेगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ:-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) का लाभ देश में गरीब परिवार कि महिलाओ को फ्री में गेंस कनेक्शन दिए जायेगे जिसमे उन्ही महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जायेगा जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और महिलाओ का जनधन बैंक खाता है साथ में महिलाओ का आधार कार्ड होना जरुरी है इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को 1600 रूपये का भुगतान करना होगा जिसमे सरकार द्वारा एक गेंस सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सेफ्टी हॉउस और बुकलेट कि सुविधा को दिया जायेगा
और योजना के तहत महिलाओ को गेंस का चूल्हा खरीदने पड़ता है बाकि कि सुविधाओ का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है और इस योजना के तहत महिलाओ का चयन तहत 2011 की जनगणना के अनुसार जिन परिवार का नाम बीपीएल कार्ड में है उन्हों परिवार कि महिलाओ को इस योजना लाभ दिया जायेगा.
Q. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?
Ans. इस लिंक पर क्लिक Form PDF Download करके फॉर्म डाउनलोड करे.
Q. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब शुरू कि गई?
Ans. योजना को देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1 मई 2016 को शुरू किया गया है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ:- PMUY Benefit
- ऐसे परिवार कि महिलाये जो खाना पकाने के ईंधन के रूप में एलपीजी से वंचित है उन सभी महिलो को सरकार द्वारा फ्री में गेंस कनेक्शन दिया जायेगा.
- इस योजना के तहत खाना पकाने के प्राथमिक स्रोत के रूप में जलाऊ लकड़ी, कोयला, उपले आदि पर निर्भर नही रहना पड़ेगा.
- PMUY का लाभ प्रदेश में बीपीएल राशन कार्ड धारक महिलाओ को फ्री में गेंस कनेक्शन दिया जायेगा जिसके लिए महिलाओ को कोई शुल्क का भुगतान नही करना है.
- महिलाओ को सरकार द्वारा एक गेंस सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सेफ्टी हॉउस और बुकलेट कि सुविधा को दिया जायेगा.
- महिलाओ को खाना बनाने के लिए लकड़ी की जरूरत पड़ती थी लेकिन इस योजना से उनको लकड़ी लाने के लिए जंगलो मे नहीं जाना होगा जिससे जंगलो की कटाई मे भी कमी आएगी.
- गेंस कनेक्शन मिलने से महिलाओ को कई श्वसन रोग कि समस्या नही होगी और वातावरण में प्रदूषण भी कम होगा.
- इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को अगले 3 वर्षों में 1600 रुपये प्रति कनेक्शन की सहायता से 5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान किये जाएंगे.
- इस योजना के लॉन्च से ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी काफी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि सिलेंडर, गैस स्टोव, रेगुलेटर और गैस होज के सभी निर्माता घरेलू हैं.
- एलपीजी प्रदान करके सुरक्षित रखना है ताकि उन्हें धुएँ वाली रसोई में अपने स्वास्थ्य से समझौता न करना पड़े या जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने के लिए असुरक्षित क्षेत्रों में भटकना न पड़े.
- इस तरह से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बहुत से लाभ है जो देश के सभी गरीब परिवार कि महिलाओ को दिया जाता है.
PM Ujjwala Yojana Hilight
योजना | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
आर्टिकल में क्या है | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पंजीयन फॉर्म डाउनलोड, लिस्ट |
योजना का उदेश्य | बीपीएल परिवार कि महिलाओ को फ्री गेंस कनेक्शन प्रदान करना |
योजना कब शुरू हुई | देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1 मई 2016 को शुरू कि गई |
लाभार्थी | देश कि सभी महिलाये |
हेल्पलाइन नंबर | 18002333555 / 1906 |
Ujjwala Yojana Application Form English Download | Form PDF Download |
Ujjwala Yojana Application Form Hindi Download | Form PDF Download |
अपडेट | 2022 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.pmuy.gov.in/ |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दस्तावेज:-
- आवेदक महिला का आधार कार्ड
- आवेदक महिला का बीपीएल राशन कार्ड
- महिला के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
- महिलाओ कि पासपोर्ट साईज कि फोटो
- जनधन बैंक खाता
- महिलाओ का निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र जो की नगरपालिका अध्यक्ष या फिर पंचायत प्रधान के द्वारा प्रमाणित किया गया
- इन सभी दस्तावेज से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
Q. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में महिला कि आयु सीमा कितनी है?
Ans. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन करने के लिए महिला कि आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिय.
Q. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कि ऑफिसियल वेब्सिते?
Ans. https://www.pmujjwalayojana.com/
PM Ujjwala Yojana Registration Form Download Link
फॉर्म नाम | फॉर्म डाउनलोड लिंक |
Ujjwala Yojana Application Form Hindi Download | Form PDF Download |
Ujjwala Yojana Application Form English Download | Form PDF Download |
Ujjwala Yojana KYC Application Form Hindi Download | Form PDF Download |
Ujjwala Yojana KYC Application Form English Download | Form PDF Download |
PM Ujjwala Yojana कि पात्रता:-
- PM Ujjwala Yojana का लाभ देश कि स्थाई निवासी महिलाओ को ही दिया जायेगा.
- इस योजना के तहत 2011 की जनगणना के अनुसार जिन परिवार का नाम बीपीएल कार्ड मे होगा उनको उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन करने के लिए महिलाओ का जनधन बैंक खाता होना जरुरी है.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रही महिला कि आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उन्ही महिलाओ को दिया जाता है जिनके पास पहले से किसी भी तरह का गेंस कनेक्शन नही है.
- इन सभी पात्रता के आधार पर महिलाये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन कर सकते है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – PM Ujjwala Yojana Application Form Download:-
PM Ujjwala Yojana का आवेदन प्रिकिर्या को ऑफलाइन माध्यम से रखा गया है इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को ऑफलाइन आवेदन करना होगा आपको योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिंक और आवेदन प्रिकिर्या कि जानकारी को निचे स्टेप वाइज दिया गया है जिससे आप आसानी से योजना का आवेदन करके लाभ ले सकते है
- महिलाओ को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा – https://www.pmujjwalayojana.com/
- आपको इस पेज में ऊपर Download Form का ओपसन दिया गया है आपको इस ओपसन पर जाना है और क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा
- आपके सामने इस पेज में योजना के आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगे जिसमे से आपको योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है आपको आवेदन फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनी भाषा में दिए गये है.
- Ujjwala Yojana Application Form Hindi Download
- Ujjwala Yojana Application Form English Download
PM Ujjwala Yojana
- आप योजना के आवेदन फॉर्म को ऊपर दिए गये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है यह से फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे आवेदक महिल का नाम, महिला कि आयु, स्थाई पता आदि को सही से भरना है
- इसके बाद आर्टिकल में दिए गये दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ अटेच करना है और फॉर्म को अपने क्षेत्र कि गेंस एजंसी में जमा करा देना है
- जिसके बाद आपको गेंस कनेक्शन मिल जायेगा और आप इस तरह से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
Q. उज्ज्वला योजना के आवेदन के कागजात कोनसे है?
Ans. महिला और परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, जनधन बैंक खाता, बीपीएल राशन कार्ड, निवास का प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि कागजात से उज्ज्वला योजना का आवेदन कर सकते है.
Q. उज्ज्वला योजना लिस्ट 2021-22 कैसे चेक करे?
Ans. लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम दर्ज करके सबमिट कर देना है जिसके बाद आप के सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपने नाम को चेक कर सकते है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कि लिस्ट कैसे देखें – PMUY List Online Name Check:-
पीएम उज्ज्वला योजना अपने नाम को ऑनलाइन चेक करने कि जानकारी को निचे स्टेप वाईज दिया गया है लिस्ट में नाम को चेक करन के लिए सभी स्टेप को फॉलो करे:-
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कि लाभार्थी लिस्ट में अपने नाम को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.
- इस पेज में आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है जैसे अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम को दर्ज करना है.
- इसके बाद आपको निचे दिए गये Submit के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपकी ग्राम पंचायत में जिन महिलाओ को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है.
- उन सभी लाभार्थी महिलाओ के नाम कि लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपने नाम को चेक कर सकते है.
Q. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना टोल फ्री नंबर?
Ans. PMUY टोल फ्री नंबर – 18002333555 / 1906
Q. PM Ujjwala Yojana का आवेदन कैसे करे?
Ans. PM Ujjwala Yojana का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Ujjwala Yojana Application Form Hindi Download इस लिंक से फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जनकारी को सही से भरना है और फॉर्म के साथ दस्तावेज को अटेच करके अपने क्षेत्र कि गेंस एजंसी में फॉर्म को जमा करा देना है जिसके बाद आपको गेंस कनेक्शन मिल जायेगा और इस तरह से आप उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021 के तहत राज्यो की सूची
Puducherry | 2,79,857 | View List |
Lakshadweep | 10,929 | View List |
National Capital Territory of Delhi | 33,91,313 | View List |
Daman & Diu | 44,968 | View List |
Dadra & Nagar Haveli | 66,571 | View List |
Chandigarh | 2,14,233 | View List |
Andaman & Nicobar Islands | 92,717 | View List |
West Bengal | 2,03,67,144 | View List |
Uttar Pradesh | 3,24,75,784 | View List |
Uttarakhand | 19,68,773 | View List |
Tripura | 8,75,621 | View List |
Tamil Nadu | 1,75,21,956 | View List |
Sikkim | 1,20,014 | View List |
Rajasthan | 1,31,36,591 | View List |
Punjab | 50,32,199 | View List |
Odisha | 99,42,101 | View List |
Nagaland | 3,79,164 | View List |
Mizoram | 2,26,147 | View List |
Meghalaya | 5,54,131 | View List |
Manipur | 5,78,939 | View List |
Maharashtra | 2,29,62,600 | View List |
Madhya Pradesh | 1,47,23,864 | View List |
Kerala | 76,98,556 | View List |
Karnataka | 1,31,39,063 | View List |
Jharkhand | 60,41,931 | View List |
Jammu and Kashmir | 20,94,081 | View List |
Himachal Pradesh | 14,27,365 | View List |
Haryana | 46,30,959 | View List |
Gujarat | 1,16,29,409 | View List |
Goa | 3,02,950 | View List |
Chhattisgarh | 57,14,798 | View List |
Bihar | 2,00,74,242 | View List |
Assam | 64,27,614 | View List |
Arunachal Pradesh | 2,60,217 | View List |
Andhra Pradesh | 1,22,70,164 | View List |
PM Ujjwala Yojana Helpline Number:-
आपको इस आर्टिकल में PM Ujjwala Yojana से समन्धित सभी महत्पूर्ण जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से योजना का आवेदन करके लाभ ले सकते है और लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते है आपको PM Ujjwala Yojana से समन्धित अधिक जानकारी के निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सकते है हेल्पलाइन नंबर – 18002333555 / 1906
FQAs – उज्जवला 2.0 पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 के तहत पात्र लाभार्थी कौन है?
Ans. गरीब परिवार से संबंध रखने वाली वयस्क महिला है जिसके घर में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन ना हो वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की पात्रता रखती है
Q2. उज्जवला योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Ans. आवेदक की तस्वीर के साथ मानक प्रारूप के अनुसार केवाईसी और विधिवत हस्ताक्षरित। पीओआई (पहचान का प्रमाण)
पीओए (पते का प्रमाण) आवेदक की आधार कॉपी, राशन कार्ड या इसी तरह के दस्तावेज में उल्लिखित सभी वयस्क परिवार के सदस्यों की आधार प्रति।
आवेदक के बैंक खाते का विवरण राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड या कोई अन्य पारिवारिक दस्तावेज। / जिला प्रशासन द्वारा पहचाने गए परिवार की पारिवारिक संरचना का विवरण (जैसे राजस्थान में भामाशाह कार्ड और मध्य प्रदेश में समग्र आईडी, उत्तर प्रदेश का परिवार रजिस्टर, हरियाणा में परिवार पहचान कार्ड, आंध्र प्रदेश का चावल कार्ड या कोई अन्य जोड़ा जाना है)
Q3. यदि ग्राहक के पास आधार कार्ड है और कनेक्शन उसी पते पर जारी किया जाना है जैसा कि आधार कार्ड में उल्लेख किया गया है, क्या इसे पीओआई और पीओए दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
Ans. यदि आधार कार्ड में वह पता है जिस पर कनेक्शन जारी किया जाना है, तो इसका उपयोग पीओआई और पीओए दोनों के रूप में किया जा सकता है।
Q4. पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) के रूप में कौन सा दस्तावेज़ प्रस्तुत किया जा सकता है?
Ans. आवेदक के आधार कार्ड को केवल असम और मेघालय को छोड़कर सभी राज्यों के आवेदकों के लिए पहचान का प्रमाण (पीओआई) माना जाएगा। यह पते के प्रमाण (पीओए) के उद्देश्य को भी पूरा करेगा यदि आवेदक का वर्तमान पता उसके आधार के समान है। यदि आवेदक का पता आधार कार्ड में उल्लिखित पते से अलग है, तो वह अनुबंध-ए में सूचीबद्ध पीओए के लिए कोई अन्य दस्तावेज जमा कर सकती है।
असम और मेघालय के लिए, जहां आधार अनिवार्य नहीं है, आवेदक नीचे दी गई तालिका में दिए गए अनुसार पहचान का कोई अन्य प्रमाण प्रस्तुत कर सकता है। प्रवासियों के मामले में, वे संलग्नक – I के अनुसार स्व-घोषणा पत्र सहित पीओए की सूची के तहत नीचे उल्लिखित 25 दस्तावेजों में से कोई भी जमा कर सकते हैं। अनुलग्नक के अनुसार स्व-घोषणा पत्र – गैर-प्रवासियों के लिए मुझ पर विचार नहीं किया जाएगा।
Q5. उज्ज्वला 2.0 के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन कर सकता है?
Ans. आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन – ग्राहक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से नामांकन कर सकता है, या वह ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से भी संपर्क कर सकता है। ऑफलाइन – ग्राहक डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर सीधे आवेदन जमा करके नामांकन कर सकता है।
Note- आर्टिकल में जानकारी दी गई है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म के बारे में कि आप किस प्रकार आसानी पूर्वक उज्जवला योजना के तहत अपना आवेदन फॉर्म भरकर मुक्त गैस सिलेंडर का लाभ ले सकते हैं जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में राय जरूर बताएं यह जानकारी आपको ठीक लगे तो इस आगे शेयर करें उज्जवला योजना के बारे में कोई सवाल पूछने के इच्छुक है तो कमेंट बॉक्स में जाकर सवाल पूछ सकते हैं
12 replies on “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म – PM Ujjwala Yojana Application Form Download 2022”
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉ… […]
[…] उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म […]