Bihar Bijli Online Kese Dekhe ,बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे ,South Bihar Electricity Bill Check Online ,North Bihar Electricity Bill Check Online ,bihar bijli bill dekhe, बिहार बिजली बिल चेक करे ,बिजली बिल ऑनलाइन देखे
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार बिजली बिल आप केसे देख सकते है इसकी जानकारी बताने के लिए आये है बिहार बिजली विभाग ने राज्य के सभी नागरिकों को घर बैठे बिजली सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है इस पोर्टल के अंतर्गत अब बिहार राज्य के लाभार्थी नागरिक अपने बिजली बिल को ऑनलाइन के तहत चेक कर सकते है। उन्हें बिजली बिल से संबंधी किसी भी प्रक्रिया के लिए बिहार बिजली विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया बिजली विभाग के माध्यम से नागरिकों के लिए उपलब्ध की गयी है अगर आप अपना बिल ऑनलाइन जमा कराना चाहते है या अपना बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते है

तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी प्रदान करेगे जेसे की-Bihar Bijli Online Kese Dekhe ,बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे ,बिहार बिजली बिल चेक करे ,बिजली बिल ऑनलाइन देखे हमारे इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपना BIJLI BILL CHECK कर सकते हैं और उसका भुगतान भी कर सकेंगे
Bihar Bijli Bill Online Kese Dekhe
बिहार में क्षेत्रों के आधार पर दो विद्युत कंपनियों के माध्यम से राज्य में बिजली की आपूर्ति की जाती है हर एक राज्य में अलग अलग बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनीयों द्वारा इस पॉवर सप्लाई को मैनेज किया जाता है जो सरकार से कनेक्टेड रहती है बिजली सप्लायर करने वाली दोनों कंपनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन मोड में बिजली बिल देखने से संबंधी सुविधाओं को उपलब्ध किया गया है जैसे बिहार में NBPDCL यानि North Bihar Power Distribution Company Limited एवं South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL) के द्वारा इसे मैनेज किया जाता है
जो एक सरकारी कंपनी के रूप में काम करती है अब उन्हें आपके घर तक बिजली पहुँचाने में जो खर्चा लगता है उसे वह बिजली बिल के रूप में एकत्रित करती है इसीलिए सरकारी कर्मचारी हमारे घरों में आकर मीटर नंबर से बिजली बिल निकाल कर देता है लेकिन अब बिजली कंपनीयो ने बिजली बिल ऑनलाइन कर दिया है
अब नागरिक को अपने बिजली बिल से संबंधी जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी यह घर बैठे विद्युत विभाग से संबंधी सेवाओं को प्राप्त करने में एक बेहतर अवसर मिलेगा बिहार बिजली बिल को राज्य के लाभार्थी नागरिक बिजली सप्लायर करने वाली कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर से अपना बिल चेक कर सकते है
महर्षि वाल्मीकि छात्रवृति योजना : HP Maharishi Walmiki Chatravriti Yojana
Highlights Of Bihar Bijli Bill Online Kese Dekhe
आर्टिकल | बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे |
साल | 2022 |
उदेश्य | राज्य के नागरिको बिजली बिल से सम्बन्धित सेवाओ को ऑनलाइन उपलब्दबी कराना |
लाभ | ऑनलाइन बिजली बिल देख सकते है |
राज्य | बिहार |
बिल देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | बिहार के सभी नागरिक |
विभाग | विधुत विभाग ,बिहार |
आधिकारिक वेबसाइट South | http://spdcl.co.in/ |
आधिकारिक वेबसाइट North | http://npdcl.co.in/ |
बिजली बिल सप्लाई करने वाली कंपनीयो के नाम
- North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
- South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL)
Bihar Bijli Bill Online करने का मुख्य उदेश्य
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन करने का मुख्य उदेश्य राज्य के नागरिको को घर बेठे बिजली बिल ऑनलाइन देखने की एवं ऑनलाइन बिजली बिल जमा कराने की सुविधा पर्दान करना है दोस्तों ये तो हम सभी जानते है की बिजली बिलों को जमा करने के लिए नागरिको को लंबी -लंबी कतारों में लगना पड़ता है जिसके कारण उनको बहुत समस्या होती है नागरिको को इन सब समस्याओ को देखते हुए बिजली कंपनीओ ने बिजली बिल ऑनलाइन जमा कराने एवं ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान की है अब नागरिक को अपने बिजली बिल से संबंधी जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी यह घर बैठे विद्युत विभाग से संबंधी सेवाओं को प्राप्त करने में एक बेहतर अवसर मिलेगा बिहार बिजली बिल को राज्य के लाभार्थी नागरिक बिजली सप्लायर करने वाली कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर से अपना बिल चेक कर सकते है
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन करने से क्या लाभ मिलेगा ?
- Bihar Bijli Bill Online करने होने से राज्य के नागरिको को इधर -उधर बिजली बिल जमा कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ेगी
- राज्य के नागरिक अपने घर बेठे आसानी से बिजली बिल ऑनलाइन देख सकेगे
- बिल जमा कराने के लिए लंबी -लंबी कतारों में नही लगना पड़ेगा
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे
हम आपको निचे अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे इसकी जानकारी आपको प्रदान कर रहे है आप हमारे दुवारा बताई गयी जानकारी को फ़ॉलो कर के आसानी से अपना बिजली बिल जमा एवं चेक कर सकते है
(SBPDCL)साउथ बिहार बिजली बिल केसे चेक करे ?
- सबसे पहले आपको www.sbpdcl.co.in साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- इस होम पेज पर आपको कृपया उपभोक्ता संख्या डालें के कॉलम में अपने बिजली बिल की संख्या को दर्ज करना है
- फिर आपको सबमिट बटन में क्लिक करना है

- इसके बाद आप बिजली बिल से संबंधी सभी जानकारी स्क्रीन पर देख सकते है
- इस तरह से SBPDCL के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ता अपने बिजली बिल को ऑनलाइन मोड में चेक कर सकते है
(NBPDCL) नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे ?
- नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए उपभोक्ता को North Bihar Power Distribution Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in पर जाना होगा
- वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में कृपया उपभोक्ता संख्या डालें वाले ऑप्शन में अपनी उपभोक्ता संख्या को दर्ज करके submit ऑप्शन में क्लिक करें

- इसके पश्चात बिजली बिल भुगतान से संबंधी सभी विवरण आप अपनी होम स्क्रीन पर देख सकते है
- प्राप्त बिजली के आधार पर नागरिक अपने बिजली बिल भुगतान से जुड़ी सभी जानकारी को चेक कर सकते है
- इस तरह से उपभोक्ता NBPDCL बिजली बिल ऑनलाइन देख सकते है
(BSPHCL) Bihar Bijli Bill Pay App से बिजली बिल केसे देखे ?
बिहार राज्य के निवासी Bihar Bijli Bill Pay App के माध्यम से भी अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिजली बिल केसे देख सकते है इसकी जानकारी आपको निचे प्रदान कर रहे है
- Bihar Bijli Bill Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा
- ऍप डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें
- इसके बाद instant Bill Payment के ऑप्शन का चयन करें
- अब उपभोक्ता को Consumer Id / CA Number एंटर करने के बाद PAY DETAILS के विकल्प में क्लिक करना है
- उपभोक्ता को अब बिल में सभी प्रकार के विवरण दिखाई देंगे। यदि नागरिक ऑनलाइन के तहत अपना बिजली का बिल भरना चाहते है तो वह PAY BILL के ऑप्शन का चयन करके आसानी से भुगतान कर सकते है
FQA.बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे
प्रश्न .बिजली बिल ऑनलाइन देखने से राज्य के नागरिको को क्या लाभ मिलेगा ?
उतर .बिहार निवासियों को बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने से विभिन्न लाभ प्राप्त हुए है। उन्हें बिजली सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है वह कही से भी एवं किसी भी समय में अपने बिजली के बिल को चेक कर सकते है बिजली बिल जमा करने के लिए लंबी -लंबी कतारों में लगने की जरूरत नही पड़ेगी आसानी से अपने मोबाइल से जमा करा सकते है
प्रश्न .North Bihar Power Distribution Company Ltd की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उतर .North Bihar Power Distribution Company Ltd की आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in है
प्रश्न .South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उतर .South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट http://spdcl.co.in/ है
प्रश्न .क्या बिहार बिजली बिल मोबाइल से भी देख सकते है
उतर .जी हा इसके लिए मोबाइल एप्स लॉन्च किया गया है आप उसमे अपना बिजली बिल देख सकते है एवं जमा कर सकते है
तो दोस्तों हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे इसकी पूरी जानकारी आपको प्रदान करदी है आप हमारे दुवारा बताई गयी जानकारी से अपना बिजली बिल आसानी से जमा करा सकते है एवं ऑनलाइन देख सकते है आशा करते है आपको हमारे दुवारा बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी फिर भी आपको कोई प्रोब्लम हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है हमारे दुवारा आपकी तुरंत हेल्प की जाएगी
One reply on “बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे : Bihar Bijli Bill Online Kese Dekhe”
[…] बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे : Bihar Bijli… […]